जापान की खास पद्धति से दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत

जापान की खास पद्धति से दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, NHAI ने उठाया खास कदम

National Highways : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली और एनसीआर के पास खास तरह की पहल शुरू करने वाला है। इस तपती गर्मी से गर्मी से मिलेगी राहत।

National Highway Authority of India : उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इस तपती गर्मी से राहत दिलाने के लिए NHAI ने कई खास कदम उठाए हैं। इसी पर चर्चा करते हुए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली और एनसीआर के पास खास तरह की पहल शुरू करने वाला है। इस योजना के अंतर्गत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया बड़ी संख्या में पौधे लगाएगा। इन पौधों को लगाने के लिए खास तरह की पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा।

कहां लगेंगे पौधे

दिल्ली एनसीआर में करीबन 53 एकड़ में मियावाकी की पट्टी से पौधे लगाए जाएंगे। इस जगह की पहचान कर ली गई है। इसके अंतर्गत आने वाली जमीन में द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा में 4.7 एकड़, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोहना के पास 4.1 एकड़, अंबाला कोटपूतली कॉरिडोर के पास 5 एकड़, न 709 सी पर शामली बाईपास के पास 12 एकड़, गाजियाबाद के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 9.2 एकड़ और उत्तर प्रदेश में nh34 के मेरठ नजीबाबाद के पास 5.6 एकड़ जमीन शामिल की गई है।

क्या है इस पद्धति में खास

मियावकी पद्धति की पहल जापान से की गई थी। इस पट्टी के जरिए पौधों को जल्दी बड़ा किया जाता है। इस पट्टी से पौधे लगाने पर बहुत ही कम समय में घने और जैव विविधता वाले वनों का निर्माण किया जा सकता है। अगर इस पद्धति से पौधे लगाए जाए तो वह 10 गुना तेजी से बढ़ते हैं। इन पौधों के द्वारा ग्राउंडवाटर लेवल को सही किया जा सकता है

Leave a Comment